गृहलक्ष्मी ऑफ द डे
ब्रास के लिए मशहूर शहर मोरादाबाद में पली बढ़ी दीपशिखा वर्मा रियल एस्टेट से जुड़े एक फर्म की एच आर हेड हैं। क्रिश्चन मिशन के स्कूल में पढ़कर बड़े होते हुए अपने टीचर्स और नन्स को देखकर उन्होंने लाइफ में अनुशासन के साथ-साथ नैतिकता का पाठ भी पढ़ा। इसी तरह अपने पापा से दीपशिखा ने लोगों से रिलेशनशिप बनाना और उसे बरकरार रखना सीखा, जबकि मममी ने कदम कदम पर घर और परिवार की अहमियतता से उन्हें रू-ब-रू कराया।
कुछ ऐसे हुआ सामना अपने हुनर से
दिपशिखा ने बहुत कम उम्र से कॉलोनी में रहने वाली लेडीज़ को, अपनी रिलेटिव्स को अपने पैर पर खड़े होने के लिए मोटीवेट करना शुरू कर दिया था। वो उनके बिज़नेस के बारे में लोगों को बताती और उनके सोशल नेटवर्क्स बढ़ाने में मदद भी करती थी। दीपशिखा याद करते हुए बताती हैं कि घर से बिज़नेस करने वाली इन अैरतों को मोटीवेट करना और उनकी मदद करना उन्हें बहुत पसंद था और इसी समय वो ये समझ गई थी कि आगे चलकर वो एमबीए करना एंजॉय करेंगी।
आज भी दीपशिखा उन महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती हैं जो अपने घर में है औऱ कुछ नया नहीं कर पा रही हैं।
स्पोर्ट्स हमेशा से रहा है पसंद
दीपशिखा को हमेशा से स्पोर्ट्स पसंद है और वो अभी भी बैडमिंटन, स्विमिंग और साइकलिंग का समय निकाल ही लेती हैं। इसके अलावा उन्हें डांस करना भी बेहद पसंद है।
दीपशिखा की नज़र में सफलता
हर छोटी बड़ी उपलब्धि को मैं सफलता मानती हूं और इस मोमेंट में मिलने वाली खुशी ही मेरी नज़र में असली मायने में खुशी होती है।
दीपशिखा का मानना है कि महिलाओं को हमेशा अपने लिए छोटे-छोटे और स्मार्ट लक्ष्य बनाने चाहिए ताकि वो अपने दम पर और अपनी मेहनत से उन लक्ष्यों को पूरा कर सकें।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी 'गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे' बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें -
पसंद-
जिंदगी का मंत्र -
एक शब्द में आप-
आइडियल -
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।