इंडिया कुटूर वीक 2018 में छाया रहा बॉलीवुड का जलवा

देश के सबसे ज्यादा चर्चित फैशन शोज़ में से एक है इंडिया कुटूर वीक। इस साल इस शो का आयोजन दिल्ली में २५ जुलाई से शुरू होकर २९ जुलाई तक किया गया था और आजकल के ट्रेंड की तरह इस बार भी बड़े-बड़े डिज़ाइनर्स ने अपने शो स्टॉपर के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस को चुना था। करीना कपूर खान, कंगना राणावत, शिल्पा शेट्टी, अदिति राव हैदरी, कियारा आडवानी, यामी गौतम ने अलग-अलग डिज़ाइनर्स के लिए रैम्प पर जलवे बिखेरे और फैशन शो में ग्लैमर का भरपूर तड़का लगाया। देखिए एक नज़र- 



अदिति राव हैदरी डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की शो स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरी थी। उन्होंने पीच कलर का ऑलहंगा और साथ में हेवी गोल्डन ज्वेलरी पहना था। अदिति ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी कि कूचर वीक में जो भी ड्रेस वो पहनती हैं, वो उन्हें खोलने का मन ही नहीं करता है। 



जब करीना कपूर फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिज़ाइन किया हुआ गोल्डन कलर का लहंगा पहनकर बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर उतरी तो देखने वाले उनके लुक्स और अदा के कायल हो गए। करीना का दुपट्टा शीयर मटेरियल का था और किनारों पर फेदर लगा हुआ था। 



शो के तीसरे दिन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैम्प पर उतरी शिल्पा शेट्टी। शिल्पा ने प्लम रंग की क्रिस्टल से सजी मेटैलिक गाउन पहना था जिसमें साइड स्लिट थी। शिल्पा ने इस ड्रेस को ब्लाउज़ के साथ पहना था जो उनके ड्रेस को साड़ी जैसा लुक दे रहा था।शिल्पा के ड्रेस में लगा जियोमेट्रिक पैटर्न वाले क्रिस्टल्स और ड्रेस का पैटर्न पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक फील दे रहा था। 



शो के चौथे दिन लस्ट स्टोरीज़ फेम कियारा आडवानी डिज़ाइनर श्यामल औप भूमिका के लिए रैम्प पर शो स्टॉपर बनकर उतरीं। कियारा ने सीफोंम ग्रीन रंग का लहंगा पहन रखा था और किसी मॉडर्न डे ब्राइड से कम नहीं दिख रही थी। 


शो के आखरी दिन यामी गौतम डिज़ाइनर रेनू टंडन के लिए रैम्प पर उतरी। यामी ने फ्लोरल लहंगा पहना था और वो बेहद गॉर्जियस लग रही थी।